गोपेश्वर, आगामी 31 मार्च के बाद 108 एम्बुलेंस व खुशियों की सवा का अनुबंध समाप्त हो रहा है। ऐसे में 108 एम्बुलेंस व खुशियों की सवारी के कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। जीवीके ईएमआर कंपनी ने सभी कर्मचारियों को 31 मार्च के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया है।
चमोली जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा के संचालन के लिए 23 चालक व 21 फार्मसिस्ट तैनात किए गए हैं। इसी तरह खुशियों की सवारी के संचालन के लिए सात चालक तैनात हैं। अब जब नई कंपनी से अनुबंध किया गया है तो 108 एम्बुलेंस व खुशियों की सवारी ने जनपद में कार्यरत 51 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया है।
इस संबंध में कर्मचारियों ने एक ज्ञापन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत के गोपेश्वर दौरे के दौरान सौंपा है। इसमें कहा गया है कि नई कंपनी नए तरीके से भर्ती शुरू कर रही है जबकि पूर्व में कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारी, जिसमें कुछ आयु सीमा पार कर चुके हैं उनके समायोजन की कोई बात सरकार ने नहीं की है। ज्ञापन में मांग की है कि नई कंपनी से 108 एम्बुलेंस व खुशियों में कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित किया जाए ताकि कर्मचारियों को आर्थिक संकट से न जूझना पडे़।