गोपेश्वर। चमोली जिले के बंड क्षेत्र के जैसाल गांव में इन दिनों भालू का आतंक है। भालू के आबादी क्षेत्र में दिखने के बाद ग्रामीण दिन में जहां झुंड बनाकर चल रहे हैं, वहीं रात्रि के समय ढोल दमाउं और पटाखों के सहारे मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं।
भालू ने बीते गुरुवार की रात चंद्रमणी की एक दुधारू गाय को निवाला बना लिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जंगल में खदेडने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है सूचना के बाद वन विभाग ने एक दिन गश्त लगाकर जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली है। स्थानीय निवासी रमेश प्रसाद, शम्भू प्रसाद और दिनेश का कहना है कि भालू दिन में भी गांव के आसपास नजर आ रहा है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है।