ठाकरे का पहले सप्ताह का कारोबार 31 करोड़

0
597

मुंबई,  शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे ने रिलीज के पहले सप्ताह में 31 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने पहले सप्ताह में 62 करोड़़ के आसपास का कारोबार किया है। ठाकरे को हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।

फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र में फिल्म के दोनों वर्शनों ने बाक्स आफिस पर अच्छा कारोबार किया। खास तौर पर महाराष्ट्र में मराठी वर्शन का कारोबार सबसे अच्छा रहा, लेकिन महाराष्ट्र के बाहर दूसरे राज्यों में फिल्म का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं रहा। जानकारों की राय में, दूसरे राज्यों में ठाकरे के मुकाबले मणिकर्णिका का कारोबार ज्यादा बेहतर रहा। ठाकरे का कुल बजट 40 करोड़ के आसपास माना गया। इस लिहाज से फिल्म बाक्स आफिस पर अपनी लागत तो वसूल कर लेगी, लेकिन निवेशकों को बहुत बड़ा लाभ नहीं मिलेगा।

नवाजुद्द्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में ठाकरे की भूमिका निभाई है, जबकि अमृता राव ने ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे की भूमिका को अंजाम दिया है। ठाकरे का निर्माण करने वाले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अगली फिल्म के तौर पर जार्ज फर्नांडिज पर बायोपिक बनाने की बात कही है, जिसका निर्देशन शुजित सरकार को सौंपे जाने की चर्चा है।