थराली विधानसभा उप चुनाव: उक्रांद व सीपीएम के प्रत्याशी घोषित,ज़िले में धारा 144 लागू

0
761

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली विधान सभा के उपचुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल व सीपीएम ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उक्रांद की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उक्रांद ने थराली विधान सभा के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का चयन किया गया। दल के अध्यक्ष अब्बल सिंह भंडारी ने बताया कि जिले से दल के संसदीय बोर्ड के लिए सर्वसहमति से कस्बी लाल शाह को अपना प्रत्याशी बनाये जाने के लिए भेजा गया है। जल्द ही संसदीय बोर्ड के अनुमोदन के बाद दल अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाएगी। वहीं, सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में पार्टी ने अपने थराली उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर राम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के जिला सचिव भूपाल सिंह रावत ने बताया कि उनकी पार्टी 09 मई को अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाएगी। 

उप चुनाव को लेकर जनपद में धारा 144 लागू: चमोली जिले के थराली विधानसभा के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिले में 01 मई से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी उम्मीदवार अथवा उनके समर्थक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंघित रहेगा। विद्यालय, चिकित्सालय, कार्यालय तथा धार्मिक स्थल से 200 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किसी भी दिशा में नही किया जायेगा। प्रत्याशी एवं समर्थकों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति लाउड स्पीकर या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना नही करेंगे। यह प्रतिबंध धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ के लिए लागू नही होगा। कहा कि धार्मिक स्थलों एवं डूयूटी पर तैनात कार्मिकों को छोडकर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनायेगा और ना ऐसे समूह में शामिल होगा तथा सार्वजनिक स्थान पर लाठी, बल्लम, चाकू, तलवार, भाला, आग्नेयास्त्र, बंदूक, पिस्टल, विस्फोटक पदार्थ तेजाब, पैट्रोल आदि लेकर नही चलेगा तथा कोई भी व्यक्ति ऐसे स्थानों पर ईट, पत्थर, रोडे आदि फैंक कर मारे जाने वाली वस्तुऐं एकत्रित नही करेगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अपमानजनक भाषा या गाली-गलौज या भडकाने वाले शब्दों या नारों का प्रयोग नही करेगा। कोई भी व्यक्ति थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के जलूस, जनसभा नही करेगा तथा शिक्षण संस्थाओं, दुकानों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों आदि को जबरदस्ती बंद नही करा सकता है। प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार हेतु सड़क पर न तो मंच बनाकर भाषण देगे और न ही सड़क को खोदकर गढ्ढा बनाएगे तथा कोई भी काफला तीन गाडियों से अधिक का नही होगा। प्रचार के लिए प्रयोग किये जाने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक व्यक्ति सवार नही होगे। 

आज हो सकती है भाजपा प्रत्याशी की घोषणा: थराली उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर भाजपा शुक्रनार शाम मुहर लगने की संभावना है। भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पैनल में भेजे गए हैं तीन से पांच नाम। हालांकि, उन्होंने पैनल में भेजे गए नामों को बताने से इन्कार कर दिया।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार और संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के साथ ही रोजगार के तमाम रास्ते सरकार खोल रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने के लिए शुरू किए गए भाजपा के अभियान के तहत दलित गांवों के प्रवास उत्तराखण्ड में सफल रहा है। यह अभियान शनिवार को संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज योजना के तहत मंत्री और विधायकों के गांव गांव प्रवास से आम जनता के बीच सरकार का भरोसा मजबूत होगा और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा। कांग्रेस द्वारा ग्राम स्वराज योजना को लेकर उठाए जा रहे सवालो को भी जाजू ने बताया निराधार। उन्होंने कहा कांग्रेस खो चुकी अपना जनाधार। बीजेपी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए कांग्रेस उठा रही सवाल। निकाय चुनावों को लेकर भी जाजू ने कांग्रेस पर बोला हमला। पार्टी की तैयारी बताई पुरी। कहा सरकार ओर संगठन निकाय चुनावों के।लिए पूरी तरह से तैयार।