थराली उप चुनाव 28 को, परिणाम 31 को

0
834
ईवीएम

देहरादून। लंबी बीमारी के बाद थराली विधायक की मौत के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उपचुनाव के तहत 28 मई को मतदान होगा और 31 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली की 5थराली (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि सौजन्या ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 3 मई, 2018 को अधिसूचना जारी की जाएगी। 10 मई, 2018 को नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि होगी। शुक्रवार 11 मई, 2018 को नाम निर्देशन की संवीक्षा, सोमवार 14 मई, 2018 को अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि, सोमवार 28 मई, 2018 को मतदान तथा गुरुवार 31 मई, 2018 को मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शनिवार 2 जून, 2018 को थराली विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। सौजन्या ने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप उक्त उप निर्वाचन 1 जनवरी, 2018 की अर्हता की तिथि के आधार पर सम्पादित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरान्त दिनांक 20 जनवरी, 2018 को प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर सम्पादित किया जाएगा तथा उक्त उप निर्वाचन में ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद चमोली में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।