नहीं थम रही किन्नरों की लड़ाई, एन्नी किन्नर ने लगाया आरोप

0
773
देहरादून,  किन्नरों की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रजनी और एन्नी किन्नर गुटों के बीच जारी संघर्ष में जहां बिलाल ने रजनी रावत से मिलकर समझौता कर लिया था और उसने अन्य किन्नरों पर आरोप लगाए थे वहीं एक बार फिर एन्नी किन्नर ने बिलाल को रजनी को रजनी रावत से समझौता करने वाला बताया तथा कहा कि रजनी रावत के कहने पर ही देहरादून के किन्नर बच्चों पर गलत आरोप लगाये है।
सोमवार को प्रेस क्लब में बसंत विहार निवासी किन्नर ऐनी ने पत्रकारों को बताया कि, “बीते तीन अगस्त को बिलाल पुत्र मो. इकबाल निवासी सहारनपुर द्वारा ही रजनी रावत के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी थी।” जिसमें बताया गया था कि रजनी रावत के चेलों द्वारा उसका अपहरण किया गया था और चुख्खूवाला डेरे में यातनाएं की गयी थी जिसका साक्ष्य वह वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। कहा कि, “बिलाल ने अब रजनी रावत के साथ समझौता कर लिया है और उसके कहने पर ही वह दून के अन्य किन्नरों पर गलत आरोप लगा रहा है।”