हाईकोर्ट पहुंचा थ्री वीलर संचालन का मामला 

0
712
हाईकोर्ट
FILE

नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने में प्रयुक्त किए जा रहे थ्री व्हीलर पर पाबंदी लगाने का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सरकार से स्थिति साफ करने को कहा है।

काशीपुर निवासी मुनिदेव विश्नोई ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि काशीपुर शहर स्थित स्कूलों में बच्चों को थ्री व्हीलर से लाया व ले जाया जा रहा है। जो मोटर वाहन अधिनियम तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि थ्री व्हीलर बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है, इस संबंध में डीएम व एसएसपी को भी प्रत्यावेदन दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

याचिकाकर्ता के अनुसार चार सितंबर को काशीपुर में बस व ऑटो के हादसे में एक बच्ची तथा ऑटो चालक की मौत हो गई थी, ऐसे में बच्चों को ले जाना थ्री व्हीलर में सुरक्षित कतई नहीं है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार को स्थिति साफ करने के निर्देश दिए हैं।