उत्तराखंड : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 19 मई को खुलेंगे

0
599
रुद्रनाथ

उच्च हिमालय पर स्थित पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 19 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी है।

रुद्रनाथ के पुजारी पंडित हरीश भट्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ के कपाट 19 मई ब्रह्ममुहुर्त में खोल दिए जाएंगे। 15 मई ज्येष्ठ संक्रांति को भगवान रुद्रनाथ अपने गद्दीस्थल पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ विराजमान होंगे। 17 को भगवान रुद्रनाथ अपनी चल विग्रह डोली के साथ कैलाश रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। 19 मई को भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के खोले जायेंगे। बसंत पंचमी को रुद्रनाथ गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में रुद्रनाथ मंदिर कपाट खुलने की तिथि और मुहुर्त का निर्धारण पचांग अध्ययन से तय किया गया।

इस अवसर पर रुद्रनाथ के पुजारी पंडित हरीश भट्ट, रुद्रनाथ गोपीनाथ मंदिर के प्रबंधक अनसूया प्रसाद भट्ट, ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश चन्द्र थपलियाल, गोपीनाथ मंदिर के भंडारी ठाकुर अमित सिंह रावत, अशोक बिष्ट आदि मौजूद थे।