ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रावण का 55 फुट ऊंचा विशालकाय पुतला और कुंभकरण व मेघनाथ के 45-45 फुट के पुतले दहन होंगे। रावण एवं उसके कुनबे के पुतले में इस वर्ष बेहद आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
सुभाष क्लब दशहरा कमेटी के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में रावण दहन किया जाएगा। दशहरा कमेटी के संयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रावण का 55 फुट ऊंचा विशालकाय पुतला कमेटी द्वारा तैयार कराया जा रहा है। कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले 45-45 फुट के होंगे। रावण एवं उसके कुनबे के पुतले में इस वर्ष बेहद आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है जो अपने आप में एक बड़ा आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि रावण दहन से पूर्व गंगा तट पर आतिशबाजी होगी।
रावण दहन से पूर्व सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के श्री राम सेना व रावण की सेना के बीच गंगा तट पर अंतिम युद्ध लड़ा जाएगा। रावण दहन के पश्चात श्री राम की सेना के तमाम कलाकार त्रिवेणी घाट रोड़, हरिद्वार रोड एवं तिलक रोड से होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे।जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा विजय जुलूस में श्री राम की सेना पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
विजयदशमी पर्व को निर्विघ्न रूप से निपटाने के लिए गंगा तट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। दोपहर बाद त्रिवेणी घाट जाने वाले किसी भी मार्ग पर दुपहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस ने दी है।