गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 167 अंक लुढ़का

0
504

नई दिल्‍ली,  बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के निराशजनक प्रदर्शन से शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी  सूचकांक शेयर 166.50  अंक लुढ़कर 37, 104.28 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 54.65 अंक लुढ़कर 10,981.05 पर बंद हुआ।

हालांकि बढ़त के साथ खुले थे बाजार, बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर मात्र 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो बाकी 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। एनएसई पर 15 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 35 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

सेंसेक्स पर जहां यस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचसीएलटेक और हीरो मोटोकॉर्प सहित 22 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल अंकों में बंद हुए। टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी सहित 8 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।