नई दिल्ली। अब केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों व एनएसजी के जवानों को जम्मू से श्रीनगर वायु मार्ग से ले जाया जाएगा। यह मंजूरी केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले के बाद दी है। गृह मंत्रालय ने आज इस आशय का एक पत्र जारी कर कहा है कि यह आदेश उन जवानों के लिए भी लागू होगा जो स्थानांतरित होकर आए हैं या छुट्टी पर जा रहे हैं या छुट्टी से वापस लौट रहे हैं।
मंत्रालय के मुताबिक यह आदेश पत्र के निर्गत होते ही लागू कर दिया गया है। सभी कर्मियों को दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू सेक्टर पर हवाई यात्रा के अधिकार को मंजूरी दी गई है।
उल्लेखनीय है बीते 14 फरवरी को सड़क मार्ग से पुलवामा में जाते हुए सीआरपीएफ के काफिले में घुसकर एक आतंकी ने विस्फोट कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।इसलिए जवानों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें श्रीनगर हवाई मार्ग से पहुंचाने का फैसला लिया है।