नीरव मोदी के मामले की जांच करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला

0
805

नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में काम करने वाले आईपीएस आधिकारी नीना सिंह, राजीव सिंह गोपाल कृष्ण राव व अनीश प्रसाद को उनके मुख्य कैडर को सौंपते हुए उनके अपने राज्यों में भेज दिया गया है। यह आदेश भारत सरकार के कार्मिक विभाग के अवर सचिव एस पी आर त्रिपाठी की ओर से गुरुवार को जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह, नीरव मोदी व मेहुल चोकसी के मामले की जांच कर रहे थे। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ की हेराफेरी से जुड़ा है।