उत्तराखंडी कलाकारों का गाना “तेरे वारे” मचा रहा है धूम

0
2604

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है। आज भी हम आपको ऐसी ही एक प्रतिभा से मिलाने जा रहे हैं, जो राज्य के लोगों के लिये नया गीत लेकर आये हैं। अभिनय बिष्ट और रैपर आर मोंट्ज अपनी नई पेशकश “तेरे वारे” लेकर आयेहै और कुछ ही दिनों में इस गाने ने धूम मचा दी है। #होप म्यूजिक इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ इस गाने को अब तक 25,000 हजार से ज्यादा लोग देख औऱ सराह चुके हैं।

हिंदी गीत, “तेरे वारे”, को इन दोनों ही कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है। इस गाने के बारे में बात करते हुए, अभिनय बिष्ट ने बताया कि “इस गाने की रिकॉर्डिंग होम म्यूजिक स्टूडियो (कीर्तीनगर, श्रीनगर) में हुई है और इसका म्यूजिक मुंबई के नील शेनाल ने दिया है । गिटार पर आशीष जुगरान है और गाने को अंकुर कुकरेती और अभिनय बिष्ट ने मिल कर कंपोज किया है।”
इस गाने का वीडियो “पंच केदार प्रोडक्शन” ने बनाया है और इसे कौशल शाह और असिस्ट प्रशांत उनियाल ने डायरेक्ट किया है।

‘तेरे वारे’ के बारे में बात करें तो यह गाना हिंदी में है और इसके बारे में उत्साहित अभिनय कहते हैं कि, “इस बार गाने में अलग एक्सपेरिमेंट किए हैं जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, जिससे हमे खुशी मिली है।”

इस 3 मिनट और 14 सेकेंड के गाने का शूट मसूरी और देहरादून की हसीन वादियों में हुआ है। इसके वीडियो में युवा अदाकारा फिजा सिद्दीकी भी एक अलग अंदाज में नजर आई हैं।

गौरतल है कि उत्तराखंड लंबे समय से प्रतिभाओं के केंद्र के तौर पर सामने आया है। खासतौर पर संगीत और अन्य क्रियेटिव क्षेत्रों में राज्य के कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

https://www.youtube.com/watch?v=je45zpQrpYw