भरारीसैंण विधानसभा सत्र में नहीं दिखेंगे कुछ दिग्गज चेहरे

0
1271
बजट

(गोपेश्वर) भरारीसेण में पहली बार शीतकालीन सत्र हो रहा है। यूं तो इस विधानसभा सत्र में पहले भी एक बार आधे अधूरे भवन में सत्र हुआ था। पर अब लगभग ठीक व्यवस्था में बने भरारीसेण विधानसभा भवन के शीतकालीन सत्र में जहां कुछ दिग्गज और अनुभवी चेहरे नहीं होंगे, वहीं इस सत्र में कुछ नये माननीय भी दिखेंगे जो विधायक और मंत्री के रूप में पहली बार भरारीसैण विधानसभा भवन में हो रहे सत्र में शामिल होंगे।
भरारीसैण शीतकालीन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऐसे दिग्गज होंगे जो गैरसैण में दो तथा भरारीसैण में आयोजित होने वाले पहले विधानसभा सत्र में शामिल तो थे पर इस बार नहीं होंगे। वहीं अपने गृह नगर गैरसैण भरारीसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में गैरसैण के विधायक सुरेंद्र नेगी पहली बार शामिल होंगे। दिलचस्प मामला यह कि पिछली बार वे भाजपा के नेता के रूप में विपक्ष की भूमिका में सरकार के विरुध प्रदर्शन करने आये थे इसबार वे खूद सरकार में है। थराली के विधायक मगन लाल भी पहली बार भरारीसैण विधानसभा सत्र में शामिल होंगे।
यूं तो बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट नदंप्रयाग के विधायक के रूप में पहले 2007 में विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल हो चुके हैं। मगर भरारीसैण विधानसभा सत्र में वे भी पहली बार आयेंगे। केदारनाथ के विधायक मनोज रावत भी पहली बार आयेंगे। ऐसे अन्य कई विधायक है जो पहली बार भरारीसैण विधानसभा भवन देखेंगे और कार्यवाही में शामिल होंगे।
तस्वीर कुछ यूं होगी
पिछली बार इस विधानसभा भवन में तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृदयेश जिस कुर्सी पर बैठी थीं और सरकार की प्रतिनिधि थी इस बार अनुभवी विधायक के रूप में वे विपक्ष की नेता के रूप में भरारीसैण विधानसभा सत्र में दिखेंगी और उनकी जगह संसदीय कार्यमंत्री की कुर्सी में प्रकाश पंत दिखेंगे। सतपाल महाराज पहली बार केविनेट मंत्री के रूप में भरारीसैण विधानसभा सत्र में दिखेंगे।
अजय भट्ट नहीं दिखेंगे
अभी तक गैरसैण भरारीसैण में हुए सभी विधानसभा सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट विधायक व नेता प्रतिपक्ष के रूप में खूब गरजे थे पर इस बार जब उनकी ही सरकार है और उन्हें विधायक बनने का अवसर नहीं मिला तो वे सदन में नहीं होंगे।