फाइनेंस कम्पनी में लूटपाट का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

0
669
File Photo: Crime

रुड़की,  रुड़की में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक फाइनेंस कम्पनी में लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन तिजोरी न खुलने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस आरोपितों की शिनाख्त करके उनकी तलाश में जुटी है।

रुड़की में मालवीय चौक के समीप आईआईएफएल गोल्ड लोन नामक फाइनेंस कंपनी की ब्रांच है। सोमवार पूर्वान्ह 11 बजे तीन हथियार बन्द बदमाश कम्पनी में घुसे और घुसते ही कैशियर से लॉकर की चाबी मांगी। कम्पनी में डिजिटल लॉकर लगा है तो कैशियर ने बदमाशों को बताया कि उक्त लॉकर हैड ऑफिस से ओटीपी आने के बाद खुलता है और ओटीपी कम्पनी मैनेजर के फोन में है जो कि अभी ब्रांच में नहीं है। इसके बाद बदमाशों ने कम्पनी के अन्य स्थानों पर तलाशी ली। करीब आधा घंटे के बाद सफल ना होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।

ब्रांच में घुसने से पहले बदमाशों ने कम्पनी कमर्चारियों से उनके फोन ले लिए थे। वापस जाते समय उन्होंने फोन भी वहीं फेेंक दिए। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात नवनीत सिंह, सीओ चन्दन सिंह बिष्ट, कोतवाली प्रभारी गंग नहर राजेश साह व कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस अमरजीत सिंह ने कम्पनी कमर्चारियों से जानकारी ली।

एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि, “तीन बदमाश ब्रांच में आए थे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस आसपास के कैमरों को भी खंगाल रही है। बदमाशों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी। जिस कम्पनी में यह वारदात हुई वहां गोल्ड के बदले नगदी दी जाती है।” माना जा रहा है कि प्रतिदिन लाखों का लेनदेन यहां से होता है। कम्पनी द्वारा सुरक्षा के नाम पर एक गार्ड भी नियुक्त नहीं है। एसपी देहात ने बताया कि ऐसी कम्पनियों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।