इस बार प्लास्टिक फ्री रहा राजपुर नेचर फेस्टिवल

0
652

देहरादून, वेस्ट वॉरियर्स जो एक गैर सरकारी संस्था है, देहरादून के राजपुर में मनाए गए तीन दिवसीय मेला, राजपुर नेचर फेस्टिवल मे बढ़ चढ़ कर आगे आए, जिसका मुख्य उद्देश्य रहता है की इस तरह के होने वाले कार्यक्रम मे उत्पन्न होने वाले कचरे से कम-से-कम प्रकृति को नुकसान पहुंचे।

हर साल की तरह इस बार भी राजपुर नेचर फेस्टिवल, क्रिश्चियन रिट्रीट सेंटर में मनाया गया। खाने-पीने के स्टाल के अलावा यहां पर तरह-तरह के सामान खरीदारी के लिए भी स्टाल लगाए गए थे जिनकी संख्या लगभग सौ के आसपास थी। नवीन कुमार सडाना, संस्था के मुख्य अधिकारी ने बताया कि,”पूरे कार्यक्रम के लिए 50 डस्टबिन लगाए गए और साथ ही अपने 20 वॉलंटियर्स के साथ ना केवल पूरे कार्यस्थल को साफ सुथरा रखा गया साथ ही वहां पर उत्पन्न होने वाले खाने के कचरे का भी खाद बनाया गया व शीशम बाडा जाने से रोक दिया।

यहाँ आने वालों लोगों की संख्या क़रीब 5000 रही। इसके चलते इलाक़े में पेपर प्लेट, कुल्हड़, छोड़े हुए खाने आदि के कूड़े का ढेर लग गया जिसे संस्था से जुङें बलजीत सिंह,अंकिता, अमृतानश,असलम,मेघा आदि ने भाग लिया।