यह साल मेरे लिए सबसे अच्छा रहाः तापसी पन्नू

0
797
तापसी पन्नू

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा है कि यह साल उनके लिए सबसे अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल को अच्छा बनाने वाले उन सभी लोगों को धन्यवाद।

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने चेहरे पर एक बड़ी स्माइल देते हुए कह सकती हूं कि यह साल मेरा सबसे अच्छा गुजरा है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं, जो इसका हिस्सा बने। मैं अब अपने लक्ष्य को लेकर बिल्कुल क्लियर हूं। तापसी पन्नू ने अपने पोस्ट में इस साल की उनकी शीर्ष पांच फिल्मों का एक कोलाज भी शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म मुल्क, मनमर्जियां, सूरमा फिल्मों के पोस्टर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पली बढ़ी तापसी पन्नू ने अपना फिल्मी करियर ‘चश्मे बद्दूर’ से शुरू किया था। उसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बेबी’ में मुख्य किरदार निभाया। इस फिल्म में तापसी के अभिनय के खूब सराहा गया। इसके बाद 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ ने तापसी के फिल्मी करियर को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म में तापसी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट थी। इसके अलावा नाम शबाना, गाजी, जुड़ावा-2 जैसी फिल्मों में भी तापसी ने अपने अभिनय को लोहा मनवाया है।