इस साल 175 दिन की होगी बाबा केदारनाथ की यात्रा

0
4
Pandavvas, Kedarnath,Uttarakhand
Team Pandavaas while Shooting

1750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष आगामी 2 मई से 23 अक्तूबर तक संचालित होगी। इस दौरान देश-विदेश के श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शनों को धाम पहुंचेंगे। कोरोनाकाल में बाद से बीते तीन वर्षों से केदारनाथ यात्रा को नया आयाम मिला है।

भले ही वर्ष 2024 की यात्रा में उससे पहले के दो वर्षों की तुलना में दर्शनार्थियों की संख्या कम रही, पर पूरे यात्राकाल में कपाटोद्घाटन के दिन 10 मई को रिकार्ड 29030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं, 28 मई 2024 को केदारनाथ में रिकार्ड 38 हजार 602 शिव भक्तों ने दर्शन किए थे, जो यात्रा के इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक दर्शनार्थियों का इतिहास है। बीते वर्ष 178 दिन की केदारनाथ यात्रा में कई विषम परिस्थितियां भी पैदा हुईं। 31 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण हजारों यात्री पैदल मार्ग पर फंस गए थे। पैदल मार्ग से 20 दिन से अधिक यात्रा प्रभावित रही।

बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। इन हालातों में इस वर्ष भी यात्रा में कई रिकार्ड बनने की उम्मीद है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रा आठ दिन पहले शुरू हो रही है। साथ ही कपाट भी दस दिन पहले बंद हो रहे हैं, जिस कारण यात्रा तीन कम होगी। बावजूद, मौसम और प्रकृति ने साथ दिया तो यात्रा को नया आयाम मिलेगा। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शीतकालीन यात्रा के हिसाब से उम्मीद है कि इस वर्ष यात्रा में रिकार्ड श्रद्धाुल पहुंचेंगे।