कार से 5.80 लाख बरामद, तीन को लिया हिरासत में

0
667
File Photo

देहरादून। क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक कार से 5.88 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बरामद धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी. आयकर विभाग तीनों लोगों से पूछताछ करने में जुटा है।
आशारोड़ी चौकी इंचार्ज कोमल सिंह रावत ने बताया कि शनिवार दोपहर को वो अपनी टीम के साथ चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही ग्रे कलर की कार नंबर यूके07 बीवाई 9353 को रोककर चेक किया। वाहन में तीन लोग बैठे थे। चेकिंग के दौरान कार की पिछली सीट पर कुछ डिब्बे रखे हुए दिखे। डिब्बों को खोल कर देखा तो उनमें से 200 के 87 नोट, 500 के 709 नोट, 100 के 542 नोट और 50 के 16 नोट बरामद हुए। कुल 5.88 लाख 500 रुपए बरामद हुए हैं।