हथियारों के बल पर ट्रेक्टर लूटने वाले गिरफ्तार, एक फरार

0
775

हथियारों के बल पर दो दिन पूर्व हुी ट्रेक्टर की लूट का काशीपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरप्तार कर लिया है जबकि एक युवक अभी भी फरार बताया जा रहा है। जिनके पास से पुलिस को घटना के दौरान प्रयोग में लाये गये तमन्चे और कारतूश के साथ ही एक मोटर साईकल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि जिन चार युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया उनमे से दो चचेरे भाई है जो विदेश जाने के लिए पैसे कमाना चाहते थे जिसके लिए उन्होने घटना को अंजाम दिया था।

जबकि एक किसान है और साटकट में पैसे कमाने के लालच में आकर वो घटना में शामिल हुआ था, वहीं फरार युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो ट्रेक्टर को बेचने की फिराक में था। तभी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबीश दी तो वो फरार हो गया, लूट की घटना को अंजान दैेने वाले चारों युवकों ने ट्रेक्टर को मोडिफाई करने की पुरी प्लानिंग कर ली थी और इन्जन नम्बर और चेसेस नम्बर तक मीटा दिया थे, लेकिन पुलिस ने बेचने से पहले ही तीन युवको को पकड लिया है।