स्कूटी लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार 

0
663

काशीपुर, आईटीआई थाना पुलिस ने स्कूटी लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके लूटी गई स्कूटी बरामद की। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में ली है।

गौरतलब है कि 21 दिसंबर को शाम सात बजे जसपुर खुर्द शिवालिक स्कूल जाने वाले मार्ग के चौराहे पर एक बाइक सवार तीन युवकों ने भूपेंद्र सिंह नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम निझड़ा को रोक लिया तथा हमला करके उसकी स्कूटी लूट ली थी। जिस पर आईटीआई थाना पुलिस को सूचना दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने आईटीआई थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। एक टीम ने घटनास्थल के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज संकलित किए तथा दूसरी टीम ने संबंधित स्थानों का साइड डाटा सैल एकत्र किया। जिसमें कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले, उन नंबरों के विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश की गई।

आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम चेकिंग में जुट गई, बीती रात दडिय़ाल रोड बरखेड़ा पांडेय तिराहे पर तीन लोग एक काले रंग की स्कूटी से आते दिखाई दिए, जो पुलिस बल को देखकर वापस लोहिया पुल दडिय़ाल रोड पर जाने लगे। पुलिस ने शक होने पर तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम जुबैर अली पुत्र शमशेर निवासी धर्मकांटा बैंक कालोनी काशीपुर बताया तथा दूसरे ने देवेंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी निझड़ा फार्म बताया। तीसरा आरोपी किशोर था। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर यूके 18 सी 2947 को बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि लूटी गई स्कूटी को लोहिया पुल के आगे झाडिय़ों में दिया था।