चोरी किये गये मोबाईल फोन के साथ तीन चोर लोग गिरफ्तार

0
652

देहरादून, 5 जनवरी को शुभम कश्यप, थाना पटेलनगर,में लिखित सूचना दी कि, “मेरी दुकान ब्राह्मणवाला में अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर मोबाईल फोन एवं नगदी चोरी कर ली। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु.अ.स 06/18 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।” घटना के अनावरण हके लिये सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी पटेलनगर महोदय के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश में अलग-अलग चार टीमें गठित की गयी।

उपरोक्त अभियोग के अनावरण के लिये चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में गठित की गयी टीम ने चैकिंग के दौरान ब्रहमपुरी टयूबवैल पर संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की चैकिंग करी व 3 संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की, जिनके पास कुछ मोबाईल फोन पाये गये।

पूछताछ करने पर मोबाईल फोन आदि का बिल नही दिखा पाने पर व मोबाईलों के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर संदिग्ध व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि, “कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा ब्राहमणवाला में एक मोबाईल की दुकान से मोबाईल व नगदी चोरी किये गये थे।”

बरामद मोबाईलो का मिलान से संबंधित मोबाइल के ई.एम.आई नम्बरो से किया गया तो मोबाईल उपरोक्त अभियोग से चोरी होना पाये गये। जिसके आधार पर तीनो अभियुक्त शमशाद, फैजान एवं नौशाद को माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामद माल का कुल मूल्य – 85000 / रूपये लगभग

बरामद माल का विवरणः – कुल 8 मोबाईल , 2 स्पीकर , हैड फोन , चार्जर