रानीखेत, सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भर्ती रैली के पहले दिन सैनिक जीडी के पदों के लिए हुई भर्ती में सैन्य परिवारों से जुड़े 1100 नवजवानों ने दौड़ लगाई।
कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गोरखा, गढ़वाली) के पदों लिए सैन्य परिवारों से जुड़े उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती हुई। भर्ती में दौड़ के लिए चयनित 1100 अभ्यर्थियों में से 677 ने सफलता हासिल कर पहली बाधा पार कर ली। उनकी नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा रही है।
बॉयोमेट्रिक पंजीकरण और प्रमाणपत्रों की जांच भी जारी है। केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर व डिप्टी कमांडेंट कर्नल नीरज सूद ने भर्ती रैली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भर्ती के लिए पहुंचे नौजवानों से भी उन्होंने बातचीत की। भर्ती रैली भर्ती अधिकारी केआरसी के जीएसओ-1 प्रशिक्षण ले. कर्नल नक्षत्र भंडारी व ले. कर्नल हरीदर्शन वी के निर्देशन में चल रही है।
कोटा भर्ती रैली के दूसरे दिन बुधवार को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, गोरखा, नागा) की भर्ती में उप्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सभी राज्यों व जातियों के युवाओं के लिए सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) की भर्ती होगी। 21 जून को सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती आयोजित की जाएगी।