हल्द्वानी में डेंगू का कहर, 24 घंटे में तीन मौतें

0
522
हल्द्वानी,  हल्द्वानी में डेंगू का कहर शुरू हो गया है। हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे के भीतर एक मासूम बच्ची समेत तीन डेंगू मरीजों की मौत हो गई। इनमें इंदिरा नगर निवासी 16 साल की किशोरी और 10 साल की बच्ची के अलावा 27 साल की एक महिला भी शामिल है। तीसरी महिला को सुशीला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया था, जिसने बरेली ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार डेंगू के ज्यादातर मरीज हल्द्वानी के ही हैं और उनमें से भी उजाला नगर और इंदिरा नगर के ज्यादा मामले सामने आए हैं। डेंगू का शिकार होने वालों में आम लोगों से लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, नर्स, स्टूडेंट्स और पुलिस जवान भी शामिल हैं। डेंगू फैलने में स्थानीय प्रशासन की भूमिका और लोगों की लापरवाही भी जिम्मेदार है।
डेंगू के उपाय को लेकर पहले से ही तैयारियां की जानी चाहिए थीं। लोगों को जागरूक करने के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी इसके लिए जांच और निरीक्षण किया जाना चाहिए था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों ने ही इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ना तो पानी की निकासी की व्यवस्था की गई और ना इलाकों में फाॅगिंग कराई गई।