होटल मे जगह न मिलने पर दो महिलाओं सहित तीन विदेशी फंसे 

0
652
ऋषिकेश, उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किए गए 31 मार्च तक लॉक डाउन के बाद तीन विदेशी ऋषिकेश में फंस गए हैं। इन्हे ना तो होटल वाला और ना ही धर्मशाला वाले ठहराने के लिए तैयार हैं। इसके कारण तीनों ने रविवार की रात खुले आसमान के नीचे बिताई।
एक विदेशी जर्मन निवासी 44 वर्षीय ईगर व उसके साथ दो महिलाएं जिनके नाम एडीलीना ( 35) निवासी रूस तथा एनस तासिया (32) निवासी रूस बताये गये हैं। ये यहां गोवा से रविवार को आये थे लेकिन होटल व धर्मशाला में स्थान न मिलने के कारण आईएसबीटी के पीछे खुले मे रह रहे हैं। सूचना मिलने पर अब सूचना विभाग सहित पुलिस सक्रिय हो गई है और उनके रहने की व्यवस्था के साथ उन्हें भेजने का इंतजाम भी कर रही है । उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट भी 5 अप्रैल को वापसी की बुक है।