हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सट्टे की पर्चियां व हजारों की नकदी बरामद हुईं। पुलिस ने पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार रात बनभूलपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौलाजाली में कुछ लोग सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस को देखकर सटोरिये भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर तीन सटोरियों को दबोच लिया। एक सटोरिया भागने में कामयाब रहा।
सटोरियों के तलाशी लेने पर उनके पास से हजारों की नकदी व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इन्द्रानगर, इरफान पुत्र इकबाल निवासी मोहम्मदी चैक इन्द्रानगर व अशोक कुमार उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी गौजाजाली उत्तर बताये।