उत्तराखंड में तीन वरिष्ठ आईएएस के तबादले

0
954

उत्तराखंड शासन ने आज शाम अल्मोडा जिले के जिलाअधिकारी सहित तीन वरिष्ठ आईएएस के तबादले कर दिए गए। राज्य के गृह सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि जिलाअधिकारी सविन बंसल को अपर सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन इवा श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। श्रीमती इवा श्रीवास्तव के स्थान पर अपर सचिव उच्च शिक्षा राधा को स्थानान्तरित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोडा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विधायक और राज्य की महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या से जिला अधिकारी सविन बंसल का शीत युद्ध चल रहा था। जिला अधिकारी बंसल को हटाए जाने के लिए राज्यमंत्री के अतिरिक्त, राज्य के 17 विधायकों ने पूर्व में मुख्यमंत्री से संस्तुति भी की थी। वहीं राघव लांगर से उच्च शिक्षा हटाया गया आौर पेयजल,नमामि गंगे विभाग दिया गया।