पिथौरागढ़ में तीन नेपालियों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
512
होटल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मडधूरा गांव में तीन नेपालियों की निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने तीनों मृतकों के जननांग काट दिए हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त व हत्या का कारण पता करने में जुट गई है। त्योहार से ठीक पहले ऐसी भयावह वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा सीमांत जिले के मडधूरा गांव में तीन नेपाली नागरिक मजदूरी के लिए गए थे। शुक्रवार की रात को तीनों नेपालियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के दूसरे दिन शनिवार शाम तक किसी को खबर नहीं लगी। शनिवार सायं जब गांव की एक महिला किसी काम से उधर गई, जहां नेपाली रहते थे। उसके बाद घटना की जानकारी आग की तहर फैलनी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। गांव में काफी संख्या में पुलिस तैनात किए गए हैं। मामले की जांच चल रही है।