‘मर्दानी 2’ के तीन नए पोस्टर्स जारी

0
606
रानी मुखर्जी की दमदार भूमिका वाली फिल्म ‘मर्दानी 2′ के तीन पोस्टर मंगलवार को जारी किये गए हैं। इन पोस्टर्स में रानी मुखर्जी पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में है। यश राज फिल्म्स ने मर्दानी 2’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस पोस्टर पर एक सवाल लिखा है-‘सार्वजिनक परिवहन से यात्रा करने वाली महिलाएं अपनी पसंद से क्यों नहीं घूमती है? फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा-‘रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2’ का नया पोस्टर जारी हो गया है।फिल्म  फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरन है।इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहें हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।
‘मर्दानी 2′ रेप की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी को महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को खत्म करने के लिए एक खतरनाक अपराधी से लड़ते देखा जाएगा। यह अपराधी एक अनजान शख्स हैं,जो कम उम्र की लड़कियों को अगवा कर हवस का शिकार बनाता हैं और फिर उनकी हत्या कर देता है। ऐसे में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी की एंट्री ऐसी ही घटनाओं को लगाम लगाने और अपराधी को पकड़ने के लिए होती है।’मर्दानी 2’ फिल्म ‘मर्दानी’ का दूसरा भाग है। ‘मर्दानी 2’ को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।