परिवार के तीन सदसयों ने किया सुसाइड़

0
835

पांवटा साहिब के थाना ग्राउंड के बाहर पार्किंग में एक कार में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। इसमें दो महिलाएं और एक युवक की लाश बरामद की गई है। शुरूआती पुलिस जांच में सुसाइड़ का मामला सामने आ रहा है। पांवटा साहिब के थाने के सामने नगर पालिका की पार्किंग में तीन लाशों के मिलने से माहौल गमगीन हो गया है। मृतकों में मां सहित भाई-बहन शामिल है। इस पूरी घटना ने गुरू की नगरी को हिलाकर रख दिया है।

WhatsApp Image 2017-05-02 at 20.11.18

जांच में मृतक जसवीर सिंह रंधावा, पुत्र मनमनोहन सिंह, निवासी देहरादून की पहचान पुलिस ने कर ली है। जिनका देहरादून के लाल तप्पड में काटेज नं0 4, नेचर विला के नाम से घर था जो उन्होंने बेच दिया था। ऐसा लगता है कि मृतक जसवीर सिंह की मां साथ आई युवती ने सुसाइड़ के लिए पहले कार के हवा आने के सभी रास्तों पर टेप लगाई। उसके बाद एक गैस सिलेंडर जोकि कार से बरामद हुआ जिसे  गैस ऑन कर दी गई। इसके कारण दम घुटने से इनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे डाक्टरों की टीम ने संदेह जाहिर किया कि शायद गैस से बेहोश होकर फिर धीरे-धीरे इनकी नींद में ही मौत हो गई होगी। उधर इस बारे में एसपी सिरमौर सौम्या सांबशिवन ने बताया कि कार नंबर UK 07 U 3070 में दो महिलाएं व एक युवक की लाशें मिली है। यह सुबह चार बजे के करीब पार्किंग में आए थे। फिलहाल मृतक के मामा से सम्पर्क हो गया है, वह भी घटनास्थल के लिये रवाना हो चुके है। मौके पर एसपी सिरमौर सौम्या सांबशिवन, एएसपी विनोद धीमान व डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान व फारेंसिक विशेशज्ञ भी पहुँचे।