EXCLUSIVE: ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्रेंडली मैच में खेलेंगे दून एनआईवीएच के तीन खिलाड़ी

0
743

देहरादून स्थित एनआईवीएच बीते कई दिनों से सुर्खियों में रहा है। एक बार फिर एनआईवीएच सुर्खियों में है लेकिन इस बार अच्छे कारणों से।आने वाले 19 सितंबर से आस्ट्रेलिया के साथ केरला में खेले जाने वाले फ्रेडली सीरीज में भारतीय ब्लाईंड फुटबॉल टीम में देहरादून एनआईवीएच के दो खिलाड़ी और कोच का चयन हुआ है।

यह राज्य के साथ-साथ देश के लिए भी बड़ी बात है कि देहरादून के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ इस फ्रेंडली फुटबॉल मैच में खेलेंगे। इस मैच के लिए फॉरवर्ड खेलने वाले पंकज राणा, डिफेंस में मेहराज और सहायक कोच/ कोच गाइड के रुप में नरेश सिंह नायल का चयन हुआ है। 19 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाला यह फुटबॉलमैच केरला के जोगो ग्राउंड (कोची) में खेला जाएेगा।

खिलाड़ियों के कोच नरेश सिंह नयाल ने टीम न्यूजपोस्ट से हुई बातचीत में बताया कि, “इस मैच के लिए हमारे खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है। 5-11 सितंबर तक पहले चरण के सेलेक्शन में भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल चयन कैंप ने कुल 21 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया, बी-1 में ग्यारह खिलाड़ियों को चुना गया और 4 में से 3 गोलकीपरों को चुना गया। 12-17 सितंबर दूसरे चरण में फाइनल भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम बनाने के लिए 8,  बी-1 खिलाड़ियों और 2 गोलकीपर को शामिल किया गया हैं। खिलाड़ियों का सेलेक्शन कोच सुनील जे मैथ्यू, मलेशियाई कोच डब्ल्यू के लू ने किया है।”

एनआईवीएच, देहरादून से कुल तीन बी-1 खिलाड़ी (पंकज राणा, मेहराज और शिवम नेगी) और एक गोलकीपर-गंभीर सिंह चौहान का सेलक्शन हुआ।स्टेज वन का मैच खेलने के बाद आखिर में पंकज और मेहराज ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।

पंकज राणा अपने चौथे अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 अंतर्राष्ट्रीय गोल के साथ खेल रहे हैं, जो किसी भी इंडियन ब्लाइंड फुटबॉलर द्वारा सबसे अधिक है।मेहराज इस मैच से अंर्तराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।नरेश सिंह नयाल अब तक 3 गोल के साथ अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। कोच की तरह ट्रेनिंग देते हुए नरेश सिंह नयाल ने अबतक 5 खिलाड़ियों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर तर पहुंचाया है।

टीम न्यूजपोस्ट इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती है।