जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़ा

0
568
File Photo: Crime
हरिद्वार,  हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे करके जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।
बुधवार की रात्रि हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़ा। जो अपने ग्राहकों को अश्लील इशारे करके बुला रहीं थी। महिलाओं को पकड़े जाने पर वहां पर लोगों का हुजुम इकट्ठा हो गया। जिस्मफरोशी में शामिल महिलाओं ने बताया कि अपना और परिवार का पालन पोषण करने के कारण उन्हें यह कार्य करने को मजबूर होना पड़ा। उनके पति ने भी इन छोड़ दिया है जबकि किसी के मां बाप नहीं हैं। वहां लोगों का हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।