कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी के आरोप मे हैदराबाद से एक गिरफ्तार

0
588
File Photo: Crime

ऋषिकेश, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीन साल पहले कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फर्जी लॉटरी निकालने का लालच देकर 25लाख रुपए अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आठ दिसंबर 2015 को हेमलता रयाल, पत्नी मनोज रयाल, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर उनसे 25 लाख की लाटरी निकलने का झांसा देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग खातों में लगभग 12 लाख जमा कराए गए थे। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए बैंक खाते स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक आदि के थे। विश्वास दिलाने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पते पर फर्जी चेक भी भेजे गए थे। जिससे उन्हें पूर्णतया विश्वास हो गया था कि उसकी लाटरी निकली है, जिस पर उसके द्वारा उक्त पैसे जमा कराए गए थे। जिस पर कार्यवाही प्रारंभ की गई तो पता चला कि जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है, वह हैदराबाद का है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बैंक से उक्त खाते की पूर्ण डिटेल प्राप्त कर अभियुक्तों के उक्त पते हैदराबाद पर जाकर नाम पत्र को सत्यापित कर अभियुक्त को बयान अंकित कराने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया। इस पर पुलिस टीम ने स्वयं अभियुक्तों के उक्त पते हैदराबाद पर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद गनी पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी मकान नं, 5एस, 190/34 पटेल नगर गांधी भवन नामपल्ली हैदराबाद बताया।