फिर से दहाड़ेगा टाइगर

0
527

मुंबई, सलमान खान अब तक टाइगर सीरिज की दो फिल्में- एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में काम कर चुके हैं और बाक्स आफिस पर ये दोनों फिल्में सुपर हिट साबित हुई हैं। अब उन चर्चाओं पर सच्चाई की मुहर लग गई है, जिसमें कहा जा रहा था कि टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म शुरु होने जा रही है।

इस सीरिज की दोनों फिल्मों का निर्माण करने वाली यशराज कंपनी के सूत्रों का कहना है कि तीसरी फिल्म के कहानी का ढांचा लगभग तैयार हो गया है। ये भी बताया जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में सलमान के साथ कैट्रीना कैफ की जोड़ी काम करेगी। जब टाइगर जिंदा है बनी थी, तो कैट्रीना कैफ ने तीसरी कड़ी को लेकर कहा था कि उनको इसकी गुंजाइश नजर नहीं आती।

फिल्म की अधिकारिक घोषणा होने में अभी वक्त है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के दूसरे हाफ में ये फिल्म शुरु हो सकती है और इस बार भी फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी। टाइगर जासूसी के नए केस को सुलझाने के मिशन पर जाएगा। संकेत मिले हैं कि इस बार टाइगर का मिशन पाकिस्तान या बंग्लादेश हो सकता है। ये भी लगभग तय माना जा रहा है कि टाइगर जिंदा है का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जाफर ही इस तीसरी कड़ी का निर्देशन करेंगे।

सलमान खान इन दिनों ईद पर रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म भारत की अंतिम तैयारियों में व्यस्त हैं। भारत का निर्देशन भी अली अब्बास जाफर ने किया है। अगले महीने भारत का ट्रेलर लांच होने जा रहा है। भारत के बाद सलमान खान को दबंग की तीसरी कड़ी और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह का काम शुरु करना है। इंशा अल्लाह अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इंशा अल्लाह में सलमान के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी काम करने जा रही है।