कालागढ़/ गढ़वाल, देवभूमि उत्तराखंड में स्थित कॉर्बेट पार्क में बाघों की गणना शुरू हो गई है । आपको बताते चलें कि रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ के वनों मे इन दिनों बाघों की गणना का कार्य चल रहा है। वन विभाग के अधिकारियो को इसके अच्छे परिणाम आने की आशा है।
पिछली बार हुई मॉनिटरिंग के अनुसार कॉर्बेट में 200 से ऊपर बाघ मिले थे और वनाधिकारियों की मानें तो इस बार पार्क में बाघों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में भारत मे बाघों की संख्या लगभग 1700 से ऊपर है जो विश्व भर में सबसे ज्यादा है। कालागढ़ के वनक्षेत्राधिकारी आरके भट्ट का कहना है कि कालागढ़ रेंज मे पहले ही लगभग 22-25 बाघों के होने की सूचना है।
इसके अतिरिक्त डब्ल्यूआई के सहयोग से चल रही वर्तमान बाघ मॉनिटरिंग के लिए कालागढ़ रेंज मे 35-36 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। जिन्हे अब वापस निकाला जा रहा है। इन कैमरा ट्रैप से जो भी तस्वीरे बाघो की मिलेंगी उनका विश्लेषण कर किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। तभी कालागढ़ में बाघों के सही आंकड़े पता लग पाएंगे इस बार बाघो की मॉनिटरिंग के अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।