कॉर्बेट पार्क के सरपदूली रेंज के राबदल क्षेत्र में मरा मिला बाघ

0
740

रामनगर। कॉर्बेट पार्क के सरपदूली रेंज के राबदल क्षेत्र में एक बाघ मरा मिला। सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि बाघ का शव सड़क किनारे पड़ा था। इसे मुंबई से आए पर्यटक बाल कृष्णन ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना वन कर्मियों को मिली। इससे वन विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पार्क निदेशक सुरेंद्र मोहन और उप निदेशक अमित वर्मा पहुंच गए।

वन विभाग के कर्मियों के मुताबिक बाघ की आयु लगभग पांच साल है। माना जा रहा है कि उसकी मौत दो या तीन दिन पहले हुई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।