टाइगर की रैंबो शुरु होगी अगले साल के अंत में

0
583

टाइगर श्राफ के साथ हालीवुड की मशहूर फिल्म रैंबो के हिंदी रीमेक की घोषणा कुछ समय पहले हुई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरु नहीं हुई। फिल्म का निर्देशन करने जा रहे सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि रैंबो की शूटिंग अगले साल के अंत में शुरु होगी।

इस वक्त सिद्धार्थ आनंद यशराज की नई फिल्म में व्यस्त हैं, जो अगले साल जनवरी में शुरु हो रही है और इसमें रितिक रोशन, टाइगर के साथ वाणी कपूर की टीम बनी है। यशराज की फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही रैंबो का काम आगे बढ़ाएंगे।

रैंबो में टाइगर के साथ हीरोइन के तौर पर बीच में पूजा हेगड़े का नाम चर्चा में था, लेकिन सिद्धार्थ का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। टाइगर श्राफ इन दिनों साजिद नडियाडवाला की कंपनी में बन रही फिल्म बागी 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पतानी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।