उत्तराखंड में शूट हो रही है तिगमांशु धूलिया की “राग देश”

0
1222

अपने प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसरती से उत्तराखंड किसी भी देशी विदेशी पर्यटक स्थल को टक्कर देता है। लेकिन लंबे समय से राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान नही मिल पा रही थी जिसका शायद वो हकदार है।पिछले कुछ समय से ये स्थिति बदलती जरूर दिख रही है। खासतौर पर फिल्मकारों और प्राॅडक्शन हाउसों के बीच उत्तराखंड एक पसंदीदा शूट डेस्टिनेशन की तरह उभर रहा है।

चर्चित फिल्म निर्देशक तिगमांशु धूलिया इन दिनों फिर से राज्य की खूबसूरत वादियों में शूट करने के लिये लौटे हैं। “राग देश” नाम की ये टेली डाॅक्यूमेन्ट्री एक घंटे की है और स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस और उनकी इंडियन नेशनल आर्मी की लड़ाई और कानूनी मुकदमों पर बन रही है। इस फिल्म को राज्य सभा टीवी के लिये बनाया जा रहा है।इस फिल्म की शूटिंग के लिये कई जगहों की लंबे समय तक रेक्की की गई और उसके बाद ही उत्तराखंड के लोकेशन फाइनल हुए। फिल्म की शूटिंग रुड़की, डोईवाला, एफ.आऱ.आई, देहरादून के अन्य हिस्सों में हो रही है। करीब महीने भर का शूट शेड्यूल आने वाले कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा। जहां रंग दे बसंती फेम के कुणाल कपूर और सुल्तान में काम कर चुके अमित साद इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे वहीं फिल्म में कई नये चेहरे भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखायेंगे।

तिगमांशु धूलिया का उत्तराखंड से गहरा संबंध है।  उनकी माता जो कि मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं अब यहीं रहती हैं। तिगमांशु खुद भी मुंबई को अपनी कर्म भूमि और पहाड़ों को अपना दिल मानते हैं। उत्तराखंड में तिगमांशु की ये चौथी फिल्म है। इससे पहले वो बहुचर्चित फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग यहां कर चुके हैं। साथ ही “यारा” की शूटिंग उत्तराखंड में तकरीबन 40 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और फिल्म अगले साल रिलीज होगी।