जनवरी तक दूर करनी होगी दून अस्पताल की खामियां

0
663

देहरादून। एमसीआई के निरीक्षण से पहले राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में तमाम खामियों को दूर करने के लिये बुधवार को निदेशक चिकित्सा शिक्षा समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जनवरी में एमसीआई के निरीक्षण से पहले सभी कमियों को दूर किया जाना है।

बुधवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना, कार्य वाहक प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. नवीन थपलियाल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने दून अस्पताल और दून महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल रोग वार्ड, नेत्र रोग वार्ड व सर्जरी वार्ड में बेड बढ़ाने के लिये व्यवस्था करवाई गई। इसके साथ ही सितंबर में एमसीआई ने जिन बिंदुओं पर नाराजगी जताई थी, उनको दूर करने के लिये निर्देश देने के साथ ही जिम्मेदारी तय की। दून अस्पताल के चिकित्सास अधीक्षक डा. केके टम्टा ने बताया, अधिकांश खामियों को दूर कर लिया गया है। बाकि को दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इस बार एमसीआई ने तीसरे बैच के लिये मान्यता देनी है। जनवरी में एमसीआई का दौरा होना है।

सर्जिकल आईसीयू का होगा नवीनीकरण
दून अस्पताल में स्थित सर्जिकल आईसीयू का नवीनीकरणका काम अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। विधायक खजानदास ने इसके लिये पूर्व में पांच लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से जारी की थी। दिसंबर अंत तक आईसीयू पूरी तरह से आधुनिक हो जायेगी।