चारधाम के लिए ऋषिकेश से अभी तक जा चुकीं 200 बसें

0
1246
file

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद 29 अप्रैल को केदारनाथ उसके पश्चात बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
शुक्रवार को ऋषिकेश से 56 बसों को रवाना किया गया 18 अप्रैल से अभी तक कुल 200 बसें चार धाम के लिए जा चुकी हैं। ऋषिकेश सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था के प्रभारी भानु गिरी ने बताया की चारों धामों के मंदिरों के खुलने में लंबा अंतराल होने के चलते शुरुआती दौर में यात्रियों की संख्या में कमी रही, लेकिन 29 अप्रैल के बाद यात्रा स्वाभाविक रूप से बढ़ जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद ने बताया की अभी तक उनकी ओर से 239 वाहनों को तकनीकी जांच के बाद ग्रीन कार्ड जारी किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ऋषिकेश सहित बस स्टैंड पर खुले सिक्योरिटी पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी श्रीनिवासन ने बताया कि आज शुक्रवार को ऋषिकेश सहित हरिद्वार में यात्रियों के किए गए पंजीकरण की संख्या 1915 रही है। अब तक कुल 18724 यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें 3739 यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। शुक्रवार को कुल 35 विदेशी यात्रियों ने भी पंजीकरण कराया, अभी तक कुल 719 विदेशी यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं।