केदारनाथ मंदिर में दर्शनों के समय में ये हुआ है बदलाव

0
1029

बदलते मौसम और बारिश के चलते केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर में दकॉर्शन के समय में बदलाव कर दिया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने आम दर्शनों के लिए समय सुबह 5 बजे के बजाय 6 बजे कर दिया है।

अब दो से ढाई हजार यात्री ही प्रतिदिन केदारनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब तक करीब साढ़े तीन लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं। शुरूआती दिनों में केदारनाथ में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या प्रतिदिन करीब 10 हजार से अधिक रही। कुछ दिनों 15 से 16 हजार यात्री दर्शनों को केदारनाथ पहुंचे। अब मौसम को देखते हुए यात्री संख्या में कमी आ गई है। सोमवार को केवल 2680 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि “यात्री संख्या अधिक होने पर मंदिर सुबह 5 बजे आम भक्तों के लिए खोला जाता रहा है अब यह समय बदल दिया गया है। कम यात्री के कारण अब सुबह 6 बजे केदारनाथ में आम दर्शन होंगे। अन्य विशेष पूजाएं और व्यवस्थाएं यथावत चलती रहेंगी।”