राजधानी को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर ज्ञापन

0
695

राजधानी देहरादून को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए ‘देवभूमि जनसेवा’ समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी कहा कि कुछ समय पूर्व ‘देवभूमि जनसेवा’ समिति के हैल्प लाइन नंबर पर जागरूक नागरिकों ने समस्या बतायी थी कि लक्खी बाग में बस्ती वासी खुले में शौच करते हैं। जिसकी गंदगी और बदबू से राहगीरों को खासी दिक्कतें आती हैं।

देवभूमि जनसेवा समिति के पदाधिकारी लक्खीबाग पहुंचे और कुछ दुकानदारों से उस स्थान की जानकारी चाही, जहां लोग सड़क किनारे खुले में शौच करते हैं। हर किसी ने रास्ता बताने के साथ ही कहा कि बस्ती वासियों ने पूरी सड़क का बुरा हाल किया हुआ है। मौके पर पहुंचने पर श्मशान घाट (लक्खीबाग) और वाल्मीकि मंदिर (मातावाला बाग) की ओर की दोनों ही सड़कों के किनारे जगह-जगह खुले में शौच की गंदगी देखी गई।
इसी क्रम में संस्था की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया गया है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी और उप सचिव नरेश अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा कि राजधानी देहरादून को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए, क्षेत्रवासियों को ‘स्वच्छता अभियान’, नुक्कड़ नाटक और ‘टॉयलेट’ फ़िल्म के माध्यम से जागरूक किया जा सकता है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि घर-घर शौचालय निर्माण अनिवार्य और निकट ही स्थित दो-दो सुलभ शौचालयों (लक्खीबाग और मातावाला बाग) का प्रयोग करने के लिए भी इन्हें प्रेरित किया जाना चाहिये। समिति द्वारा जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए, सम्बंधित विभागाधिकारी को आदेशित करने की बात कही गयी। ताकि राजधानी देहरादून खुले में शौच से मुक्त बन सके।