टोक्‍यो ओलिंपिक को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की पहल, पुराने मोबाइलों-उपकरणों से बनेंगे मेडल

0
1359

टोक्यो: जापान में टोक्‍यो शहर में होने वाले ओलिंपिक के आयोजकों ने बताया कि खेलों के महाकुंभ के पदक पुराने स्मार्टफोन और अन्य विद्युत उपकरणों से बनाए जाएंगे क्योंकि वे खेलों को पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहते हैं.

प्रवक्ता हिकारिको ओनो ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुराने मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों के पुनर्चक्रित धातु से बने पदक स्थिरता और जन प्रतिनिधित्व का प्रतीक हो सकते हैं.’ ओनो ने हालांकि कहा कि यह फैसला बाद में किया जाएगा कि सभी पदकों को पुनर्चक्रित धातु से बनाया जाए या कुछ पदकों को.

ओनो ने बताया कि 2010 वेंकूवर शीतकालीन खेलों से ओलिंपिक खेलों में पुनर्चक्रित पदकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि इस साल हुए रियो ओलिंपिक में भी पुनर्चक्रित धातु से सोने और कांसे के पदक बनाए गए थे.