ये मशहूर बंगाली जासूस सुलझायेगा मसूरी में हत्या की गुत्थी

0
1276
बॉलिवुड और हिंदी सीरियलों की शूटिंग के लिये पसंदीदा जगह बनने के बाद अब उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य ने बंगला फिल्म इंडस्ट्री के दरवाज़े पर भी दस्तक दे दी है। पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर लाइटस कैमरा और एक्शन की आवाज़ें गूंजेंगी। इस बार ये दस्तक मसूरी के मशहूर लैंडोर में होगी बंगला फिल्म इंडस्ट्री जिसे टॉलिवुड के नाम से भी जाना जाता है।
टॉलिवुड के मशहूर कलकारों में से एक अबीर चैटर्जी मसूरी की गलियों में अरिंदम सिल की “व्योमकेश गोत्रो” की सूटिंग करते दिखेंगे। इस शूटिंग के लिये अबीर कौशिक गांगुली की “बिजॉया” और “गुप्तोधनेर सोंधने” का प्रमोशन कर मसूरी के लिये निकल चुके हैं।
फिल्म निर्माताओं के लिये प्री मॉनसून बादलों से घिरे मसूरी के पहाड़ किसी थ्रिलर फिल्म के लिये ज़रूरी माहौल मुहैया करा रहे हैं।
इस फिल्म में 21 साल के सत्यकाम भी मसूरी लैंडोर के ही एक उद्योगपति के बेटे की भूमिका में नज़र आयेंगे। सत्यकाम मशहूर जासूस ब्योमकेश से उनके कोलकाता के घर जाकर मदद मांगेगे।
फिल्म की कहानी सत्यकाम के अपने जीवन पर मंडराते खतरे के इर्द गिर्द बुनी गई है। कैसे सत्यकाम ब्योमकेश को मदद के लिेये बुलाता है लेकिन वहीं ब्योमकेश के लैंडोर पहुंचने से पहले ही सत्यकाम का खून हो जाता है। फिल्म के मुख्य अदाकारों में अबीर के साथ साथ शोहिनी सरकार, राहुल बैनर्जी और अंजन दत्त भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते दिखेंगे।
लैंडोर के बाशिंदो के लिये इस इलाके में शूटिंग कोई नई बात नही है। कुछ हफ्ते पहले ही अन्नया पांडे और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द इयर 2” के लिये यहां शूटिंग करके गये हैं।
अबीर चैटर्जी की मशहूर जासूसी किरदार ब्योमकेश बख्शी पर बनी इस फिल्म की शूटिंग 4 हफ्ते तक चलेगी। और फिल्म के निर्माता इसको दुर्गा पूजा के मौके पर सिनेमा घरों में उतारने की तैयारी में हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि इस फिल्म से उत्तराखंड ने टॉलिवुड के दरवाज़े पर जो दस्तक दी है उसके बाद आने वाले समय में और बंगाली फिल्में राज्य में शूट होंगी।