उत्तराखंड: कांग्रेस के इन दिग्गजों को करना होगा अभी और टिकट का इंतजार

0
348
कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को देर अपने 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने अभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों को होल्ड पर रखा है। पार्टी अभी अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं के सीट को लेकर असमंजस में है। यहां तक कि प्रदेश के सबसे लोकप्रिय और वरिष्ठ नेता हरीश रावत की सीट भी तय नहीं कर पाई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश बहुत पहले से चाह रहे थे कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव में उतारे। एक तरह से यह उनका अंतिम विधानसभा चुनाव भी हो सकता है, इसलिए हरीश रावत चाहते हैं कि वे एक बार और प्रदेश का नेतृत्व करें, लेकिन अभी तक वे खुद और उनकी पार्टी दोनों यह तय नहीं कर पाई है कि वे कहां से चुनाव लड़ें।

बताया जा रहा है कि वे हरिद्वार ग्रामीण और रामनगर में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन वे किस सीट से चुनाव लडेंगे, अभी भी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अभी इन दोनों में से किसी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं। रामनगर में उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने पिछला चुनाव भी यहीं से लड़ा था, लेकिन वह चुनाव वे हार गए थे। रंजीत रावत पहले हरीश रावत के दायां हाथ माने जाते थे। मगर पिछले कुछ समय से दोनों में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि रणजीत रावत रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहीं हरीश रावत की पहली पसंद भी रामनगर सीट है। इसलिए इस सीट पर कांग्रेस पार्टी फैसला नहीं कर पा रही है।

हरीश रावत चाहते हैं कि रामनगर से वे चुनाव लड़ें और रणजीत रावत को सल्ट भेजा जाए। रणजीत रावत सल्ट से चुनाव लड़ चुके हैं, उस सीट का उन्होंने प्रतिनिधित्व भी किया है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले पार्टी के विभिन्न पदों से बर्खास्त पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्ण कैबिनेट मंत्री किशोर उपाध्याय पर भी पार्टी कोई निर्णय नहीं कर पाई है।

किशोर उपाध्याय टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, यहां से वे विधायक भी रहे हैं। लेकिन पिछले चुनाव पार्टी ने उन्हें साहसपुर से लड़वाया था और वे हार गए थे। इस बार वे टिहरी से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी ने न तो अभी उनका सीट कंफ़र्म किया है और न ही टिहरी से उम्मीदवार घोषित की है।

इसी प्रकार दो दिन पहले हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी होने के बाद भी उनको लेकर पार्टी असमंजस में है। उनका पसंदीदा सीट डोईवाला, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन है। कांग्रेस अभी इन तीनों सीटों को रखा है। ऐसे में उनको लेकर अभी भी असमंजस बरकरार हैं कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाएगी या नहीं। वरिष्ठ पत्रकार दाताराम चमोली बताते हैं, ‘कांग्रेस में हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थकों को टिकट देने पर रार चल रहा है, इसलिए कई बड़े नेताओं की सीट भी पार्टी अभी तक तय नहीं कर पाई है।