देहरादून: भारी बारिश ने मचाया कोहराम,राजधानी अस्त व्यस्त

0
673
देहरादून

शनिवार रात भर से जारी बरसात ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत मचायी हुई है। राजधानी देहरादून में रात भर भारी बारिश ने पुरे शहर में आफत मचा दी। शहर में जगह जगह जल भराव और भूस्ख्लन हुआ जिसके कारण कई जगह सड़के धंस गई, वहीं प्रेमनगर में एक दूकान तिनके की तरह सड़क पर आ गई। जबकि कारगी चौक में नाले में पानी बढ़ने से कटाव हुआ तो सड़क किनारे खड़ी कार नाले में जा गिरी।

देहरादून

उत्तराखंड में मानसूनी आफत लगातार बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश ने अपना तांडव मचाया हुआ है। यही हाल राजधानी देहरादून का भी है जहां बीती रात मूसलाधार बारिश का पानी लोगो के घरो में घुस गया तो सड़को पर इतना पानी बहने लगा मानो सड़क न होकर नदी बन गई हो। कई जगहों पर सड़को के कटाव से उन पर खड़े बिजली के खंबे टूट गये, तो कहीं सड़को के किनारे खड़ी गाड़ियां भी नाले में बह गयी। यही हाल प्रेमनगर का रहा जहां कटाव के चलते एक दूकान भरभराकर जमीदोज हो गयी। अगस्त माह में बारिश का ये रूप अब लोगो को डराने लग गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अभी लोगो को राहत नहीं मिलने वाली है।