बाक्स आफिस पर जोरदार धमाल

0
688

मुंबई,  पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल ने बाक्स आफिस पर तीन दिन में धमाल मचा दिया। अपने पहले वीकंड, यानी तीन दिनों में 62 करोड़ के आसपास का कारोबार करके इस फिल्म ने मजबूत शुरुआत की है।

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन, शुक्रवार को लगभग 16 करोड़ का कारोबार किया, तो दूसरे दिन, यानी शनिवार को फिल्म के कारोबार में उछाल आया और कारोबार 20 करोड़ पार कर गया और तीसरे दिन, यानी रविवार को फिल्म का कारोबार और मजबूत हुआ और कमाई 25 करोड़ से ज्यादा हुई।

इस तरह से 62 करोड़ की कमाई के बाद इस फिल्म के लिए कारोबार के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म पहले सप्ताह में सौ करोड़ के कारोबार का आंकड़ा छू सकती है। धमाल सीरिज की इस तीसरी फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जानी लीवर ने प्रमुख भूमिकाएं की हैं। अजय देवगन की कंपनी ने इस फिल्म का निर्माण किया है।