पर्यटन मंत्री करेंगे चमोली जिले का दौरा, 28 को पहुंचेंगे गौचर

0
617
सतपाल महाराज
File

गोपेश्वर,  राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 28 अप्रैल को चमोली जिले में दो दिवसी भ्रमण पर आ रहे हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनके निजि सचिव सत्येंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि पर्यटन मंत्री 28 अप्रैल को श्रीनगर से सुबह 10ः45 बजे पर्यटक आवास गृह गौचर पहुंचेंगे जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद 11ः15 बजे कर्णप्रयाग, 12ः20 नारायणबगड तथा 1.00 बजे थराली में जन संपर्क करने के पश्चात वन विश्राम गृह देवाल में अल्प विश्राम करेंगे।

सायं 3.00 बजे खेता मानमती में जन संपर्क करने के बाद रात को वे देवाल में ही करेंगे। 29 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे लोहाजंग में कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करने के बाद पर्यटन मंत्री 11.00 बजे वांण स्थित लाटू देवता मंदिर पहुंचेगे तथा लाटू देवता मंदिर में पूजा अर्चना में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.00 बजे वांण से देहरादून के लिए रवाना होंगे।