दो साल बाद नैनीताल पहली बार सैलानियों से पैक

0
537
कोरोना
FILE

दो वर्ष तक रहे कोरोना महामारी के बाद सरोवर नगरी में एक बार सैलानियों का सैलाब उमड़ आया है। नगर ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के औपचारिक तौर पर शुरू होने से करीब एक माह पहले ही पैक हो गया है। इसके बावजूद अच्छी बात यह है कि नगर में वाहनों की रेलमपेल व जाम नहीं है।

इसका कारण पर्यटक वाहनों को नगर से बाहर ही रोक दिया गया है और सैलानी शटल टैक्सियों से नगर में आ रहे हैं, और नगर में अधिक सहजता से पैदल घूमकर भी नगर में हल्की ठंडी हवाओं के साथ सुहावने मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते देखे जा रहे हैं। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने भी दो वर्ष के बाद नगर के पूरी तरह से पैक होने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार से यानी पिछले दो दिनों में करीब 15 हजार चौपहिया-दोपहिया वाहनों से 50 हजार से अधिक लोगों के नैनीताल पहुंचने का अनुमान है। यह आंकड़ा नैनीताल शहर की कुल 50 हजार की आबादी के बराबर है। यह स्थिति तब है जबकि सैकड़ों वाहनों को होटलों में बुकिंग न होने के कारण वापस लौटा दिया गया है। जनपद के अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों मुक्तेश्वर, भीमताल, भवाली और रामगढ़ में भी होटलों के पैक होने की बात कही जा रही है।

नगर के चिड़ियाघर, वाटरफॉल, केव गार्डन, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन आदि क्षेत्रों में भी पर्यटकों की भारी भीड़ है। पर्यटक वाहन रोके जाने से नगर के टैक्सी व्यवसायियों को भी रोजगार मिल रहा है, वहीं हल्द्वानी रोड पर रानीबाग से नैनीताल के बीच के छोटे-छोटे प्रतिष्ठानों पर उदासी छायी हुई है। नगर में भी कहीं लंबे जाम जैसी स्थिति नहीं है।