गर्मी बढ़ते ही चकराता में उमड़ने लगे पर्यटक

0
880

चकराता । मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने के साथ चकराता व आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। मई माह के पहले सप्ताह में बुधेर व मोइला टॉप पर जमी बर्फ देखने पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर होटल व्यवसायियों व व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। स्थानीय व्यापारियों को पर्यटन से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद जगी है। वहीं, पर्यटक भी यहां के सुहावने मौसम को लुत्फ ले रहे हैं।
चकराता, टाइगर फॉल, लोखंडी, नागथात, खडंबा, बुधेर, मोइला टॉप, बैराटखाई आदि क्षेत्र में हर तरफ प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है। चकराता क्षेत्र में इन दिनों पर्यटक पहुंचने लगे हैं। जिससे छावनी बाजार में चहल-पहल बढ़ने के साथ ही पर्यटक स्थल भी गुलजार होने लगे हैं। चकराता के होटलों की बुकिंग तेज होने पर व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं। रविवार को यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों ने न केवल प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया, बल्कि बुरांस के शर्बत का भी मजा लिया। पर्यटक प्रमोद, अविनाश, राजेश, चंडीगढ़ के सुबोध, प्रियंका, रश्मि, उत्तर प्रदेश के सोनवीर, प्रदीप का कहना था कि चकराता क्षेत्र में हर तरफ मनोहारी नजारे हैं। चारों तरफ मनमोहक घाटियां व घने देवदार के जंगल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। जबकि मई माह में यहां का मौसम भी सुहावना बना हुआ है। छावनी बाजार के व्यापारी दिनेश चांदना, अमित जोशी, विवेक अग्रवाल, हरवंश कुकरेजा का कहना है कि गर्मी के सीजन की इस बार अच्छी शुरुआत हुई है। पर्यटकों के बढ़ने से काफी दिन से ठंडे पड़े व्यापार में तेजी आई है।